कॉलेज के कुछ सामान्य नियम सूचना
(1) प्रधानाचार्य से मिलने के पहले उससे सम्बद्ध अधिकारियो से अवश्य मिलें |
(2) कार्यलय के काम में विलम्ब अथवा कठिनाई होने पर उससे सम्बद्ध अधिकारीयों से मिलकर अपनी समस्याओं का निष्पादन करें |
(3) शिक्षण सम्बन्धी जानकारी के लिए विभागीय अध्यक्ष से मिलें |
(4) छात्रवृति की सारी समस्याओ कि जानकारी हेतु उससे सम्बंधित अधिकारी से मिलें |
(5) निःशुल्कता तथा निर्धन छात्र कोष से सहायता हेतु सम्बंधित अधिकारी अथवा निःशुल्कता समिति के संयोजक से मिले |
(6) नियमित ऐवं निर्धारित रूप से पढाई नही होने पर उसकी लिखित सुचना संबंधित विभागाध्यक्ष को दें |
यदि इसके बाद कोई परिवर्तन नही दिखता हो तो आवश्यकतानुसार इसकी लिखित सुचना प्रधानाचार्य को दें |
(7) बिना अनुमति के प्राचार्य के कमरे में प्रवेश न करें |
(8) पुस्तकालय सम्बंधित समस्याओ का निष्पादन पुस्तकालयाध्यक्ष से करे | यदि कोई परिवर्तन नहीं दिखता हो तो वैसी परिस्थिति में प्राचार्य के पास लिखित सूचना दें |
(9) यदि कोई विद्यार्थी महाविधालय प्रांगन में अनुशासनहीनता का परिचय देता है, तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई कि जाएगी |
(10) परिचय – पत्र हमेशा अपने पास रखे | निरिक्षण के समय परिचय पत्र नही रहने पर दण्डित किया जा सकता है |
कंप्यूटर शिक्षा
आधुनिक परिवेश में शिक्षा के गुणात्मक विकास को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर शिक्षा को महाविधालय में आयोजित किया गया है | तकनीक शिक्षा के इच्छुक छात्र / छात्रा नामांकन कराकर कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं | ग्रामीण क्षेत्र में तकनीकि शिक्षा के बिना विकास अधुरा है | इसलिए प्रबंध समिति ने कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देकर शिक्षा के क्षेत्र में मिशाल खडा किया है |
साईकिल शेड
छात्र / छात्राओं कि सुविधा हेतु महाविधालय के मुख्य द्वार के समीप साइकिल शेड की व्यवस्था है | साइकिल से आने – जाने वाले छात्रों को अपनी साइकिल शेड में रखना अनिवार्य है |
साइकिल शेड में साइकिल रखने एवं निकालने के सामान्य नियम
(1) साइकिल रखने वाले छात्रों को चपरासी के द्वारा एक ही नंबर का दो प्लेट / कार्ड निर्गत किया जायेगा | एक प्लेट / कार्ड साइकिल में लगा देना होगा तथा दूसरा अपने पास रखना होगा |
(2) साइकिल में हमेशा ताला लगाकर रखे, अन्यथा साइकिल हेर – फेर हो जाने या चोरी चले जाने पर महाविद्यालय जिम्मेदार नहीं होगा |
(3) साइकिल निकासी के समय दोनों प्लेट को शेड में कार्यरत कर्मचारी के पास जमा करना अनिवार्य होगा |
(4) कॉलेज परिसर में इधर – उधर रखी गयी साइकिल जब्त कर ली जा सकती है |
अनुशासन समिति ( प्राक्टोरियल बोर्ड )
महाविधालय में अनुशासन, एकता, प्रेम, सद्भाव तथा आपसी भाईचारा जैसे भावनाओ को बनाये रखने के लिए प्राक्टोरियल बोर्ड का गठन किया गया है | कॉलेज परिसर में अनुशासनहीनता का परिचय देने वाले छात्र/छात्राओं को यह समिति समुचित दण्ड देकर शांति व्यवस्था कायम करती है | महाविद्यालय प्राक्टोरियल बोर्ड से न केवल बौद्धिक विकास बल्कि शारीरिक. चारित्रिक एवं मानवीय मूल्यों के विकास की भी अपेक्षा करता है | समिति में निम्नलिखित प्राध्यापक कार्यरत है :-
(1) प्रो० सत्येन्द्र कुमार, विभागाध्यक्ष, प्राचीन इतिहास विभाग
(2) प्रो० कौशलेन्द्र कुमार, व्यख्याता, रसायनशास्त्र विभाग
(3) प्रो० अजय कुमार, विभागाध्यक्ष, वनस्पतिशास्त्र विभाग
(4) प्रो० उपेन्द्र कुमार, विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग
(5) प्रो० रामविनोद शर्मा, व्यख्याता, हिंदी विभाग
सलाहकार समिति (Advisory Committee )
महाविधालय के सर्वांगीण विकास हेतु सलाहकार समिति का गठन किया गया है | यह समिति महाविद्यालय के आंतरिक एवं बाह्य समस्याओं पर विचार – विमर्श कर उचित दिशा –निर्देश एवं निगरानी आदि का कार्य करेगी | महाविद्यालय में वित्तीय अनुशासन एवं शैक्षणिक वातावरण को बनाये रखना एवं उससे संबंधित सलाह देना सलाहकार समिति का दायित्व होगा |
इस समिति में निम्नलिखित प्राध्यापक कार्यरत हैं | :-
(1) प्रो० सतीश प्र० सिंह, विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग
(2) प्रो० विजय शर्मा, विभागाध्यक्ष, गणित विभाग
(3) प्रो० रमेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग
(4) प्रो० रामक्रष्ण शर्मा, विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान विभाग
(5) प्रो० प्रमोद कुमार, विभागाध्यक्ष, राजनीतीशास्त्र विभाग