परीक्षा विभाग


महाविद्यालय में परीक्षा कार्यों की देखरेख के लिए परीक्षा विभाग की व्यवस्था की गई है | परीक्षा विभाग सूचना पट्ट के माध्यम से महाविद्यालय में होने वाली परीक्षाओं की सूचना देता है | तथा निर्धारित शुल्क लेकर परीक्षा प्रपत्र भरवाने कि चेष्टा करता है | परीक्षा से संबंधित सारी समस्याओं का निष्पादन का दायित्व परीक्षा विभाग को है | मगध विश्वविधालय से प्राप्त अंक पत्र अपने महाविद्यालय के परीक्षा विभाग से ही प्राप्त किये जा सकते है | परीक्षा विभाग में निम्नलिखित प्राध्यापकगण हैं | :-

(1) प्रो० सतीस प्र० सिंह - इतिहास विभाग - परीक्षा नियंत्रक
(2) कौशलेन्द्र कुमार - रसायन शास्त्र विभाग – सहायक परीक्षा नियंत्रक